अपना रेवेन्यू और ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ाएं
Reader Revenue Manager, पब्लिशर को इन कामों में मदद करता है: अपने पब्लिकेशन की पहुंच बढ़ाना, पुरानी ऑडियंस को अपने साथ जोड़े रखना, उनकी दिलचस्पी बनाए रखना, सदस्यता की मदद से रेवेन्यू हासिल करने के नए अवसर तैयार करना, योगदान देना, विज्ञापनों का बेहतर इस्तेमाल करना, और ऑडियंस की अहम जानकारी देने वाले टूल हासिल करना.
शुरू करेंबस दो क्लिक में सदस्यताएं खरीदने या योगदान देने की सुविधा
ऑडियंस से रेवेन्यू हासिल करने के अवसर बढ़ाएं. इसके लिए, सदस्यता और योगदान से जुड़े ऐसे प्रॉम्प्ट दिखाएं जिन्हें फ़ॉलो करना आसान हो. इनसे लोग तुरंत, सुरक्षित तरीके से, और बिना किसी रुकावट पेमेंट करके सदस्यता ले पाएंगे या योगदान दे पाएंगे.
पसंद के मुताबिक बनाए गए सर्वे की मदद से, अपनी ऑडियंस के बारे में जानें
सर्वे से पब्लिशर को ऑडियंस का डेटा मिलता है, लेकिन सभी की निजता सुरक्षित रहती है. सर्वे के डेटा की मदद से, कॉन्टेंट की रणनीति को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, तीसरे पक्ष की कुकी की सुविधा बंद होने के बाद भी, काम के ज़्यादा विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. Google Ad Manager के पहले से मौजूद इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करके, डेटा से कमाई की जा सकती है. साथ ही, Google Analytics से अहम जानकारी को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.
Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर अपना कॉन्टेंट हाइलाइट करें
जिन ऑडियंस ने Reader Revenue Manager के ज़रिए सदस्यता ली है या योगदान दिया है उन्हें Google Search, डिस्कवर, और News वाले प्रॉडक्ट पर "आपकी सदस्यताओं से" पैनल में आपका कॉन्टेंट दिखता है. इससे उनकी दिलचस्पी बढ़ेगी और आपका ब्रैंड मज़बूत बनेगा.
न्यूज़लेटर के लिए साइन-अप करने का विकल्प उपलब्ध कराएं और ऑडियंस की लॉयल्टी बढ़ाएं
ऐसी ऑडियंस बनाएं जो आपका न्यूज़लेटर पढ़ती हो. इस न्यूज़लेटर को पहुंचाने के लिए, लोगों के ईमेल पते इकट्ठा करें. इसके लिए, ऐसा फ़ॉर्म इस्तेमाल करें जो एक क्लिक में खुले और जिसमें व्यक्ति की निजता सुरक्षित रहे.
अपने सदस्यों को पेवॉल से छुटकारा दिलाएं
पासवर्ड या उपयोगकर्ता नाम भूलने की समस्या से छुटकारा पाएं. अब आपकी ऑडियंस को उनके Google खाते से अपने-आप साइन-इन कर लिया जाएगा.
यह कंट्रोल करें कि लोगों की दिलचस्पी कैसे बढ़ाएं और उन्हें अपनी ऑडियंस में कैसे शामिल करें
अपने कन्वर्ज़न फ़नल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें. इसके लिए, सदस्यताओं, योगदान, सर्वे, और न्यूज़लेटर वाले प्रॉम्प्ट दिखाने के लिए, रणनीति के मुताबिक समय और क्रम तय करें. इसमें यह ध्यान रखें कि ऑडियंस को उनकी पसंद के मुताबिक ये प्रॉम्प्ट दिखें.
कोई डेवलपर नहीं,
चिंता न करें
क्या आपको इस बात की चिंता है कि आपके पास संसाधन, समय या डेवलपर की विशेषज्ञता नहीं है? आपके पास चाहे तकनीकी कौशल बहुत कम हों, फिर भी तुरंत Reader Revenue Manager के लिए ऑप्ट इन करें.
इसके लिए, कोडिंग का अनुभव होना ज़रूरी नहीं है.
हमारा मकसद, हर साइज़ के पब्लिशर की मदद करना है
हमारे पास हर पब्लिकेशन के लिए, अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद पाने की सुविधा उपलब्ध है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने अपनी साइट पर पेवॉल को लागू किया है या ऑडियंस से रेवेन्यू हासिल करने का कारोबार अभी-अभी शुरू किया है.