सबसे सही तरीके
सदस्यता लेने या कुछ योगदान देने की सुविधा पर आधारित कारोबार बनाने और उसे मज़बूत करने के बारे में ज़्यादा जानें
अपनी साइट पर लॉयल्टी को बेहतर बनाएं, ताकि ऑडियंस आपकी सदस्यता ले या कुछ योगदान करे
News Consumer Insights (NCI) आपके Google Analytics डेटा के आधार पर, फ़ैसले करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अपनी प्रोसेस के ज़रिए आपको कस्टम इनसाइट देगा. इसके अलावा, ऑडियंस की दिलचस्पी बनाए रखने से जुड़ी रणनीतियां भी उपलब्ध कराएगा. इन इनसाइट और रणनीतियों की मदद से, ऑडियंस के साथ आपका रिश्ता मज़बूत बनेगा और Google Reader Revenue Manager से आपको मिलने वाले रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी.
Google News Initiative के Fundamentals Lab की मदद से लॉयल्टी और डिजिटल रेवेन्यू को बढ़ाने का तरीका जानें
Fundamentals Lab, तीन महीने वाला एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे GNI के News Consumer Insights के आंकड़ों से जुड़े फ़्रेमवर्क के आधार पर तैयार किया गया है. यह प्रोग्राम, समाचार पब्लिशर के ग्रुप के लिए बनाया गया है और इन चीज़ों को बढ़ाने में मदद करता है:
- ऑडियंस की दिलचस्पी
- ऑडियंस से मिलने वाला रेवेन्यू
- विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू
हर ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 50 पब्लिशर शामिल हो सकते हैं. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता. इसमें डेटा के आधार पर काम किया जाता है. इसमें कार्रवाइयां की जा सकती हैं और अन्य पब्लिशर के साथ मिलकर काम किया जा सकता है. इसमें हिस्सा लेने वालों को उनके हिसाब से ऑडिट और सुझाव दिए जाते हैं, जो कि खास उनके कारोबार के हिसाब से तैयार किए जाते हैं. इसके अलावा, हर पब्लिशर को सीधे तौर पर Googlers से इंटरैक्ट करने का मौका मिल सकता है.